अब नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी सिंह, निधन से शोक की लहर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सदर प्रखण्ड के घेघटा गांव निवासी छपरा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी सिंह का मंगलवार को उनके छपरा स्थित आवास पर निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे सिंह ने अंतिम सांस ली और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर से पूरे गांव और अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
छपरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता रवि रंजन सिंह की देखरेख में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि दी। परिवार के चार भाइयों में वे दूसरे क्रम में थे। उनके बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका था। छोटे भाई गृहस्थी में व्यस्त रहते हैं।
उनके छोटे भाई डॉ. पशुपति सिंह ने पत्रकारों को दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि "भैया से मैंने जीवन में बहुत सी बातें सीखी थीं। उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।" निधन की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घेघटा सरयू नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुख्य अग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र ने दी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।