नागरा प्रखंड के बहुआरा पंचायत में नाई समाज की बैठक, एकजुटता और सहयोग पर जोर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के नागरा प्रखंड अंतर्गत बहुआरा पंचायत में बुधवार को नाई समाज की सभा आयोजित की गई। इस मौके पर समाज की एकजुटता को लेकर बैठक की गई, जिसमें सारण प्रमंडल के सभी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में गरीब नाई परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने की बात कही गई और इसके लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया गया।
इस कार्यक्रम में पंकज ठाकुर, मुना ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, आनंदी लाल ठाकुर, नीरज ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, रुदल ठाकुर, बालेश्वर ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, नागेन्द्र ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बहुआरा पंचायत के सरपंच सुखारी ठाकुर ने की।