सिसवन क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में बीते 24 घंटे के दौरान मारपीट, सड़क हादसे और दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो गए। चैनपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में सोनू मांझी, मोनू मांझी, नागेंद्र मांझी और रितेश कुमार शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी तरह थाना क्षेत्र के माझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरने से दो युवक जख्मी हो गए। इनमें भागर गांव निवासी सोहित कुमार और सोनू कुमार राम का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ।
ग्यासपुर चीरा टोला में आपसी विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध महिला बासमती कुंवर और युवती चुलबुल कुमारी घायल हो गईं। दोनों को भी रेफरल अस्पताल लाया गया।
स्थानीय गांव में खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आकर अंशु कुमारी झुलस गई। उसका चेहरा झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हुए। इनमें जयराम गोड़, उसका पुत्र बिट्टू कुमार गोंडा और विक्की कुमार गौड़ शामिल हैं।
इसके अलावा थाना क्षेत्र के ही एक गांव में मारपीट की घटना में किशोरी शैलपुत्री कुमारी घायल हो गई। सभी घायलों का उपचार सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है।