नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को भेल्दी पुलिस ने धर दबोचा
सारण (बिहार): भेल्दी थाना क्षेत्र में चार वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने इलाके को दहला दिया। घटना के महज कुछ ही घंटे के भीतर सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव राय, पिता बाबूलाल राय, निवासी सारण को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात घटित हुई थी। पीड़िता के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर भेल्दी थाना कांड संख्या 221/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने तकनीकी और मानव संसाधन के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम से भी जांच कराई गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।