शुभम मेमोरियल साहित्यिक, सामाजिक संस्था द्वारा भव्य काव्य गोष्ठी
✍️ संवाददाता: प्रेरणा बुडाकोटी
बरेली (उत्तर प्रदेश): "शुभम मेमोरियल साहित्यिक, सामाजिक संस्था" की हर महीने के चौथे रविवार को आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी संस्था की अध्यक्षा कवयित्री/गजलकारा सत्यवती सिंह "सत्या" के शिवनगर स्थिति आवास पर मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री गजेन्द्र सिंह ने और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम कुमार भारद्वाज "अफ़रोज़" ने मंच की गरिमा बढ़ाई।काव्य गोष्ठी का शुभारंभ अध्यक्ष, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत श्रीमती सत्यवती सिंह सत्या की वाणी वंदना से हुआ।
गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने अपनी मौलिक कविताओं के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों के अलावा श्रृंगार (संयोग, वियोग), हास्य-व्यंग, ग़ज़लों सहित विविध विषयों पर अपने हृदय स्पर्शी भावों की छाप छोड़ी जिसको जन समूह ने करतल ध्वनि से सराहा। काव्य रसों का आनंद देर रात तक चला और करतल ध्वनि से आयोजन स्थल गूंजता रहा। कवियों, शायरों एवं कवयित्रियों में मशहूर शायर श्री विनय सागर जायसवाल, सत्यवती सिंह "सत्या", नीतू गोयल,गजेन्द्र सिंह, ब्रजेंद्र "अकिंचन", मनोज सक्सेना, ए के सिंह तन्हा , ठाकुर राम प्रकाश सिंह "ओज", अमित मनोज, रीतेश साहनी, कमल कांत श्रीवास्तव, अभिषेक अग्निहोत्री, राज शुक्ला "ग़ज़लराज", राम कुमार भारद्वाज "अफ़रोज़", राम कुमार कोली, उमेश त्रिगुणायत रहे। राज शुक्ला "गजलराज" के कुशल मंच संचालन ने सभी का मन मोह लिया। संस्था के सचिव बृजेन्द्र "अकिंचन" ने सभी सहभागी रचनाकारों की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया।