बरसाती पानी में डूबा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, नाव से पहुंच रहे लोग
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के कौरुधौरु पंचायत स्थित गुर्दाहा कला गांव के समीप लगभग 50 एकड़ में फैले दह पुरैना के बीचोबीच साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन महीनों से बरसात के पानी में डूबा हुआ है। भवन के चारों ओर छह से आठ फुट तक पानी भर जाने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। इस स्थिति में भवन तक पहुंचने के लिए ठेकेदारों को भी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि चारों तरफ पानी भरने से भवन के भीतर बड़ी संख्या में जहरीले सांपों ने भी डेरा जमा लिया है। विभाग ने भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन तो कर लिया, लेकिन भवन तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग का अधिग्रहण नहीं किया गया। दह पुरैना का बड़ा भूभाग अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाने से उसका क्षेत्रफल भी काफी संकरा हो गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक फिलहाल सरकार का साढ़े तीन करोड़ रुपये का भवन पानी में डूबा और बेकार होता नजर आ रहा है। कौरुधौरु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं जन सुराज के नेता उदय शंकर सिंह तथा पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह ने विभागीय निर्णय को दिशाहीन बताते हुए पंचायत सरकार भवन को तत्काल संपर्क पथ से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण को लेकर पंचायत से कोई सलाह नहीं ली गई। उनका कहना है कि लगभग एक हजार मीटर लंबाई की सड़क का निर्माण किए बिना यह भवन उपयोग में लाना संभव नहीं है, जबकि इसके लिए सरकारी भूमि उपलब्ध भी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में लगभग तीन महीने तक भवन तक पहुंचने के लिए नौका का सहारा लेना ही पड़ेगा। इस बीच सरकार की ओर से नाव उपलब्ध न कराए जाने के कारण लोग केले के पेड़ से अस्थायी नाव बनाकर जान जोखिम में डालकर खेतों में काम करने और पशुओं का चारा लाने के लिए आवागमन कर रहे हैं।