भारी मात्रा में देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर से लगभग तीस लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य पांच कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि महम्मदपुर में शराब की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर तत्काल छापेमारी की गई, जहां से शराब बरामद हुई। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी स्व. सवलिया चौधरी के पुत्र अरविंद चौधरी के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि फरार अन्य पांच कारोबारियों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।