“रक्तदान महादान” के संदेश के साथ छपरा में उमड़ा जनसैलाब
दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि पर 50 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित
सारण (बिहार): प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में विश्व बंधुत्व दिवस एवं राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को शहर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विमला शाही, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी बीके अनामिका दीदी, पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, रक्त केंद्र के लैब टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार और परामर्शी अभय दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. विमला शाही ने कहा कि रक्तदान करना किसी भी स्वस्थ व्यक्ति के लिए सबसे बड़ा मानव कल्याणकारी कार्य है। इससे शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और व्यक्ति अधिक स्वस्थ महसूस करता है। रक्तदान से हृदयाघात की संभावना कम होती है तथा थैलेसीमिया, हीमोफीलिया और ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के जीवन को बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया और प्रसव के दौरान रक्तस्राव की स्थिति में रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। ऐसे में रक्तदान कर समाज की बड़ी सेवा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त केंद्र में पर्याप्त रक्त का भंडारण होना बेहद जरूरी है, क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर वहीं से मरीजों की जान बचाई जा सकती है।
बीके अनामिका दीदी ने कहा कि यह आयोजन दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि की स्मृति में किया गया है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शांति, मानवता और विश्व बंधुत्व के संदेश के प्रसार में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, यह न सिर्फ एक जीवन बल्कि पूरे परिवार को नई उम्मीद देता है। दादी प्रकाशमणि के आदर्शों को आगे बढ़ाना ही इस शिविर का उद्देश्य है। शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में लगभग 50 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित कर स्थानीय रक्त केंद्र को उपलब्ध कराया गया, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को जीवनदान मिल सके।
भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक जिम्मेदारी है। समय-समय पर सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों से रक्त केंद्रों की आपूर्ति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर नागरिक को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित होना चाहिए।
इस मौके पर नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार शर्मा, रक्त केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. किरण ओझा, डॉ. दीप्ति बाला, डॉ. के. के. बोस, बीके अरविंद भाई, धर्मेंद्र रस्तोगी, बीके वीणा, बीके आराधना, बीके अर्पणा, बीके प्रियांशु, बीके बंटी, बीके रौशनी, बीके सरिता, बीके गोविंद, बीके शेखर सहित रक्त केंद्र के संजय कुमार और अविनाश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में बीके भाई-बहनों के साथ बड़ी संख्या में समाजसेवी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।