तरैया में लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान चैनपुर निवासी बिरेन्द्र राय के पुत्र रितिक कुमार यादव के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रितिक कुमार अपने पास पिस्टल रखकर आसपास के लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना के आधार पर तरैया थाना पुलिस टीम ने रितिक कुमार के घर को घेरकर छापेमारी की। इस दौरान उसके कमर से छुपाकर रखा गया एक लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
इस मामले में तरैया थाना कांड संख्या 257/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले भी तरैया थाना क्षेत्र में कई मामलों में आरोपित रह चुका है, जिनमें आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।
बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।