धान के खेत में मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
सारण (बिहार): सारण जिले के जनताबाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव स्थित भागरथी पोखरा के उत्तर धान के खेत में सोमवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना मिलते ही जनताबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतका की पहचान दयालपुर निवासी राजाराम राय की पत्नी लाईची देवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है और शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था सामान्य है।