प्रशांत ने मचाया तहलका, लालू, नीतीश और तेजस्वी के साथ मोदी पर दिया बड़ा बयान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत मांझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के बच्चे मैट्रिक-इंटर कर गुजरात और महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। प्रशांत किशोर ने कहा बिहार में इस बार हर हाल में नीतीश कुमार का जाना तय है, जन सुराज की नई व्यवस्था आ रही है, भ्रष्टाचारियों का अंतिम समय आ गया है। ढाई लाख बच्चों के स्कूल छोड़ने पर पीके बोले- बिहार की पिछली दो पीढ़ियों के बच्चे गलत शिक्षा व्यवस्था का शिकार हुए, इसलिए जन सुराज गरीब बच्चों को मुफ्त प्राइवेट स्कूल की शिक्षा देगी। बिहार में अब कोई लालटेन का किरासन तेल नहीं बनना चाहता है, लालू-नीतीश का राज नहीं चाहता है, राहुल या मोदी आयें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।