अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल, अफरा-तफरी का माहौल
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया।
पहली घटना मांझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर हुई, जहाँ बाइक से गिरने से गुदरीहाता कचनार गांव निवासी संतोष यादव का पुत्र शमीकेश कुमार और सुंदर यादव का पुत्र मुन्ना कुमार यादव घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वहीं, दूसरी घटना ग्यासपुर गांव की है, जहाँ पूर्व के विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान गोलियों की भी आवाज गूँजी। घटना में भिखारी यादव का पुत्र राहुल यादव घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है और दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
तीसरी घटना भी ग्यासपुर गांव से जुड़ी है, जहाँ सांप के काटने से तीन महिलाएं अचेत हो गईं। पीड़ित महिलाओं में राजेश यादव की पत्नी सरीता देवी, बृजेश तिवारी की पत्नी चंचल कुमारी और निजामुद्दीन अंसारी की पुत्री रेशमा खातून शामिल हैं। सभी का उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया।
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत और बेचैनी का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गोलीबारी मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।