राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के बखरी में रविवार को राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पहुँचे।
अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि राजस्व महा अभियान का उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। शिविर में जमाबंदी पंजी, खतियान और अन्य जमीन संबंधी कागजातों में सुधार करने की सुविधा दी गई।
उन्होंने कहा कि शिविर में ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है। अंचल प्रशासन का प्रयास है कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले और वे अपने जमीन से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।