माँझी प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को मांझी प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों ने भूमि दस्तावेजों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन किए। शिविर में जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
प्रखंड के मुबारकपुर और मटियार पंचायतों में आयोजित शिविर की मॉनिटरिंग अंचलाधिकारी अभिषेक सौरभ ने की। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत मांझी अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों में दो-दो दिनों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
अंचलाधिकारी ने कहा कि शिविर में आम रैयत अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान संबंधी त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रपत्र भरकर जमा कर सकते हैं। रैयत की मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी सृजन हेतु भी प्रपत्र स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति, रजिस्ट्री या न्यायालय के आदेश के आधार पर अलग-अलग हिस्सेदारों के नाम से विभक्त करने के लिए भी आवेदन लिए जा रहे हैं।