जदयू बैठक को सफल बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा
पूर्व विधायक धूमल सिंह के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं का जुटान
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के निजी आवास रसूलपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 7 सितम्बर को आयोजित होने वाली जदयू की जिला स्तरीय बैठक को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला जदयू अध्यक्ष अफताब आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आम जनता से अपील की कि वे 7 सितम्बर को होने वाली बैठक में भारी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह को जीत का माला पहनाकर उनका सम्मान किया, जिससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त प्रयासों से बिहार में विकास कार्यों की गति तेज हुई है। बैठक में हम पार्टी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव, डॉ. अशोक कुशवाहा, जिला अध्यक्ष रवि ज्योति उर्फ विलु जी, उमेश तिवारी, चैतन्य सिंह, रौशन सिंह, लोजपा नेता रामेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।