लापरवाही से प्रसविता की मौत, परिजनों में आक्रोश, स्टाफ पर लापरवाही और रुपए मांगने का आरोप!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रुपेश मिश्रा: समेली प्रखंड के रामनगर नढेइया निवासी 23 वर्षीय लिपि कुमारी की प्रसव के दौरान कटिहार सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की जान गई।
मृतका अपने पीछे करीब दो साल की एक छोटी बच्ची को छोड़ गई है। पति विजय कुमार लिपि को प्रसव कराने के लिए कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि मरीज की हालत बेहद खराब थी, लेकिन अस्पताल में घंटों तक कोई डॉक्टर या नर्स देखने तक नहीं आया और महिला को नीचे लिटाकर छोड़ दिया गया।
इसी बीच जब परिजन सहायता के लिए अंदर गए तो स्टाफ ने रुपये की मांग की। परिजनों के मुताबिक रुपये देने के बाद महिला को एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। सूचना पाकर समाजसेवी आशू पांडे भी अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों के साथ मिलकर डीएस से शिकायत की। इस पर डीएस ने कहा कि आवेदन दीजिए, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। मृतका के पति विजय कुमार ने स्पष्ट आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मौत अस्पताल की लापरवाही का नतीजा है।