सारण में बसों से अवैध वसूली पर सख्त हुई पुलिस, एसएसपी ने दिए विशेष निर्देश
सारण (बिहार):सारण जिले में बसों और अन्य वाहनों से जबरन रंगदारी वसूली की शिकायतों के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने शिकायत की थी कि जिले के कई स्थानों पर परिचालित बसों से स्टेन (शुल्क) के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। विरोध करने पर बस मालिकों और स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।
इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी सारण ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर छापेमारी अभियान चलाने, अवैध वसूली में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा सभी स्थलों पर हुई कार्रवाई की फोटो व वीडियोग्राफी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही परिवहन व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले चार दिनों में दरियापुर, दिघवारा और खैरा थानान्तर्गत मामलों में कांड दर्ज कर अबतक पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
सारण पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध वसूली की घटना दिखे तो तुरंत स्थानीय थाना या जिला पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।