माँझी प्रखंड के ताजपुर में बालाजी प्लंबरिंग हाउस में लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर स्थित बालाजी प्लंबरिंग हाउस में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि दुकानदार अनीश सिंह रात करीब सात बजे दुकान बंद कर सोने के लिए घर चले गए थे। आज सुबह जब वे दुकान खोलने पहुँचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला मशीन से कटा हुआ है। यह देख वे अचंभित रह गए और शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए।
अंदर जाकर देखा गया तो दुकान से प्लंबरिंग से जुड़े कीमती सामान, धातु से बने नल और दर्जनों मोटर गायब थे। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर उसकी मेमोरी चिप भी निकाल ली, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
प्रत्यक्षदर्शियों और दुकानदारों का कहना है कि चोरी की घटना बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से की गई है। पीड़ित दुकानदार का अनुमान है कि लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन देर तक पुलिस के मौके पर न पहुँचने से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं 112 की टीम ने पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। तथा शीघ्र मामले का उद्भेदन कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने प्रशासन से माँग की है कि तत्काल चोरों की गिरफ्तारी हो और बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।