सिसवन क्षेत्र में सड़क हादसा व मारपीट की घटनाएँ, तीन लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
थाना क्षेत्र के शुभहाता गांव में बाइक की टक्कर से स्थानीय निवासी स्वर्गीय देव कुमार सिंह के पुत्र माधव सिंह घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुँचाया।
वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान सत्येन्द्र भारती की पत्नी विमल कुमारी के रूप में हुई है। मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई है।
इसी प्रकार सीवान–सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर घुरघाट गांव निवासी गुलाब चंद्र साह के पुत्र गुड्डू कुमार घायल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में चिंता का माहौल है।