अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर कदम बढ़ाते, योगकुलम के छात्र अमन शुक्ला ने जीते दो स्वर्ण पदक
संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी
लखनऊ (उत्तर प्रदेश): युवा योग खिलाड़ी अमन शुक्ला ने हाल ही में आयोजित दो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर योगकुलम और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह ने उनकी इस उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए कहा कि अमन की मेहनत और लगन आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।
अमन, जो वर्तमान में योगकुलम से योग डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं, ने 15 जुलाई 2025 को दिल्ली के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिंघु बॉर्डर में आयोजित 2nd SGAFI Open National Championship में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद 3 अगस्त को सिंगरौली के निगाही स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता की अंडर-21 श्रेणी में भी उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
अपनी सफलता पर अमन ने कहा कि योगकुलम में मिले उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और संस्थापक मनीष प्रताप सिंह व योग शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। उनका अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराना है।
संस्थापक मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि योगकुलम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए जल्द ही विशेष प्रतियोगिता बैच शुरू करने जा रहा है, ताकि और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।