अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल, एक युवती सांप के काटने से अचेत
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में कई लोग घायल हो गए और एक युवती सांप के काटने से अचेत हो गई। चैनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में बाप-बेटा घायल हो गए। घायलों की पहचान स्थानीय निवासी मकरध्वज प्रसाद के पुत्र लक्ष्मण प्रसाद और लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
इसी तरह चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य आपसी विवाद में मारपीट की घटना में एक किशोर घायल हो गया। घायल की पहचान स्थानीय निवासी धनंजय साहनी के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई, जिसका इलाज भी सिसवन रेफरल अस्पताल में हुआ।
इसके अलावा, सिसवन थाना क्षेत्र के एक स्थानीय गांव में सांप के काटने से नीतू कुमारी नामक युवती अचेत हो गई। वह स्थानीय निवासी शम्भू कुमार की पुत्री है। युवती का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।