राजपूत उद्योग ग्रुप की महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया शूरवीर दुर्गादास जन्मोत्सव एवं सावन महोत्सव
नागपुर (महाराष्ट्र): राजपूत उद्योग ग्रुप की ओर से सावन महोत्सव एवं शूरवीर दुर्गादास जन्मोत्सव का आयोजन उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. कविता परिहार और विशेष अतिथि डॉ. नीतू सिंह उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत ममता राठौर और कमला बाई राठौर ने सम्मान चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया।
कार्यक्रम में सावन गीत-नृत्य, लड्डू गोपाल थाली सजाओ, सावन क्वीन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सावन क्वीन का खिताब मनीषा राठौर ने जीता, जिन्हें डॉ. कविता परिहार और डॉ. नीतू सिंह ने ताज पहनाया। ब्यूटी क्वीन का खिताब भी मनीषा राठौर को मिला, जबकि द्वितीय स्थान सविता सिंह ने प्राप्त किया। थाली सजाओ प्रतियोगिता में संगीता बैस प्रथम और राठौर द्वितीय रहीं।
नृत्य प्रतियोगिता में संगीता, मनाली, सुनिता आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जबकि अश्वनी सिंह और रीता बिसेन ने पारंपरिक राजपूताना घूमर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। फैशन शो में भी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं। झमाझम बारिश के बावजूद महिलाओं की भारी उपस्थिति समाज के प्रति उनके समर्पण का उदाहरण बनी।
इस अवसर पर कमला बाई राठौर, श्रद्धा राठौर, निकिता राठौर, पिंकी बैस, शोभा गौतम, सुनंदा राठौर, रेनू सिसोदिया, तनुजा सिंह, स्वरा, अविका, महक, आष्टा, इंदिरा चौहान आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी को नाश्ता, चाय और स्वादिष्ट रात्रिभोज परोसा गया। अंत में आभार व्यक्त ममता राठौर ने किया।