सिसवन रेफरल अस्पताल में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रेफरल अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण की प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों, टीकों की प्रभावशीलता और आम जनमानस को जागरूक करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के दौरान आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों से निपटने और बेहतर प्रबंधन के उपाय भी बताए गए। साथ ही टीकाकरण के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण अभियान को अधिक कारगर बनाना और क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना था।