सिसवन प्रखंड में 8.89 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में आवागमन की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए भीखपुर से भैसवड़ा रोड तक बनने वाली नई सड़क का शिलान्यास शनिवार को स्थानीय विधायक करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के कर-कमलों से किया गया। यह सड़क 8 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस मार्ग पर यात्रा कर रहे ग्रामीणों को अब जर्जर सड़कों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, आवागमन आसान होने से व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी और आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
विधायक व्यास सिंह ने कहा कि सरकार गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और सभी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के हर कोने तक विकास की रोशनी पहुंचेगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।