सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर बाबा महेन्द्रनाथ धाम में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
सिवान (बिहार): सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर सिसवन प्रखंड स्थित ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर परिसर में लाखों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पहुंचेंगे।
मंदिर प्रशासन और स्थानीय समिति द्वारा श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ जलाभिषेक के आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलपान, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम स्थल, पेयजल और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में स्वेच्छासेवी दल और पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया था। इस बार भी उसी तरह की भीड़ जुटने की संभावना है। सावन के इस पावन अवसर पर बाबा महेन्द्रनाथ धाम आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पैदल, वाहनों और कांवड़ के माध्यम से पहुंचते हैं।
स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से संयम और श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करने की अपील की है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने का अनुरोध भी किया है।