स्वतंत्रता दिवस पर बीकेबी हाईटेक स्कूल में आयोजित सांकृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने किया धमाल!
बिजेंद्र तिवारी और धनंजय दुबे ने गीत गाकर दर्शकों को झकझोरा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के ताजपुर में स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक शिक्षक बीके भारतीय ने झंडा तोलन किया। तत्पश्चात स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत खूबसूरत गीत संगीत, नाटक तथा डांस से सभी का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम के पश्चात उत्कृष्ट गीत संगीत तथा नाटक व नृत्य के लिए छात्र आकांक्षा कुमारी, शान्वी कुमारी, श्रेष्ठ भारतीय, अनामिका भारतीय, खुशी खातून, रागिनी कुमारी, ऋषिका कुमारी, ऋषभ कुमार, आर्यन कुमार, हिमांशू कुमार, अदिति कुमारी, अराध्या कुमारी, खुशी खातून, सलोनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अंश कुमार, अतुल्य भारतीय, ऋतिक कुमार, पिंटू कुमार, आकाश कुमार, दीपांशु कुमार, आदित्य कुमार, दिव्यांश कुमार, सत्यम कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र छत्राओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
वहीं कार्यक्रम में कवि बिजेंद्र तिवारी और पंडित धनंजय दुबे ने देशभक्ति गीत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए प्रियांशु कुमारी, सोनम कुमारी, स्वीटी कुमारी, राधा कुमारी, आर्यन साह को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम की तैयारी के लिए शिक्षिका स्वीटी कुमारी, पिंकी कुमारी, अनुष्का कुमारी और साक्षी कुमारी को भी विद्यालय की निदेशक रिंकू भारतीय ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक वीर बहादुर यादव व मंच का संचालन शिक्षक बी के भारतीय ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच सूर्य प्रसाद सिंह, छोटेलाल साह व गौतम साह आदि सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

