सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 631 लीटर अवैध शराब बरामद
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 631.36 लीटर अवैध शराब बरामद की। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान नयागांव थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 531.36 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं, भेल्दी थाना क्षेत्र से 100 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।
पुलिस ने इस मामले में नयागांव थाना कांड संख्या-444/25 और भेल्दी थाना कांड संख्या-214/25 दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि शराब कारोबार में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
इस कार्रवाई में नयागांव और भेल्दी थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।