राजस्व महा अभियान की तैयारी, 16 अगस्त से घर-घर जाएगी टीम
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में बुधवार को सीओ पंकज कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जमीन संबंधी त्रुटियों को दूर करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान उनके दरवाजे पर किया जा सके।
सीओ ने जानकारी दी कि 16 अगस्त से गठित टीम प्रत्येक हल्का में घर-घर जाएगी और गांव स्तर पर कैंप आयोजित करेगी। इस दौरान प्रत्येक रैयत को उनकी जमाबंदी की प्रिंट प्रति दी जाएगी तथा उसमें पाई गई त्रुटियों को सुधारने के लिए फार्म उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जमीन का बंटवारा, उत्तराधिकार का दाखिल-खारिज और परिमार्जन की प्रक्रिया भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग पंचायतों के लिए हल्कावार कैंप की तिथियां तय कर दी गई हैं। बैठक में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।