सिसवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीडीओ की बैठक, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों के साथ विचार-विमर्श कर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग बिहार में एसआईआर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2025 करा रहा है, जिसके तहत प्रखंड के सभी बीएलओ दावा-आपत्तियां ले रहे हैं। इस दौरान मतदाता सूची से कटे नामों को फिर से जोड़ा जा रहा है और नाम सुधार का कार्य भी जारी है।
बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। बीडीओ ने कार्य में तेजी लाने और इसे समय पर पूरा करने के लिए सभी पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।