बाजार समिति में चल रही थी शराब पार्टी, रंगे हाथ 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को शराब पार्टी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार समिति के अंदर एफसीआई गोदाम के पास स्थित एक कमरे में कुछ लोग शराब पार्टी करने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान पांच लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। कमरे में चौकी पर शराब की बोतलें, शीशे के गिलास और डिस्पोजल गिलास रखे मिले।
जांच में कुल 1.750 लीटर अंग्रेजी शराब, दो शीशे के गिलास, 30 खाली डिस्पोजल गिलास और तीन खाली अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में विवेक प्रसाद नामक आरोपी के शराब सेवन की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल कुमार (सोनधानी, सिवान), विवेक प्रसाद (फिरोधा मठ, जहानाबाद), रविकांत गौतम (सुल्तानगंज, भागलपुर), विश्वजीत सिंह (कराम, मशरख, सारण) और अभिनंदन कुमार सिंह (बंगरा, दाउदपुर, सारण) शामिल हैं।
छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना व नगर थाना के थानाध्यक्ष सहित दोनों थानों के पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।