सारण में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ, 1540 खिलाड़ी कर रहे भाग
सारण (बिहार): जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में किया। यह प्रतियोगिता 11 से 14 अगस्त 2025 तक शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में कुल 1540 लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं, जो पांच अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
प्रतियोगिता के तहत 11 अगस्त को राजेंद्र स्टेडियम में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए एथलेटिक्स और कबड्डी मुकाबले हुए। कबड्डी के मुकाबले खेल भवन, सारण में भी आयोजित किए गए। 13 अगस्त को जिला स्कूल छपरा में अंडर-16 आयु वर्ग के बालकों के लिए वॉलीबॉल, जबकि राजेंद्र स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। 14 अगस्त को हवाई अड्डा पुलिस लाइन में अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए साइकलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतर अवसर है।