श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हुआ 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रखंड के माड़ीपुर गांव में 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम आयोजित किया गया। माड़ीपुर निवासी सर्वदेव सिंह के संयोजकत्व में शनिवार से शुरू अनुष्ठान में गायक वरुण कुमार त्रिवेदी उर्फ लाल बाबा, राजेश यादव,अमरेश सिंह तथा प्रेम कुमार की गायक मंडलियों ने पारंपरिक व फिल्मी धुनों पर अष्टयाम का गायन करके आसपास का वातावरण भक्तिमय बना दिया। अखण्ड अष्टयाम के समापन के अवसर पर कलाकारों ने भजन,सोहर,पूर्वी तथा निर्गुण व कजरी आदि गाकर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। अनुष्ठान में मौजूद गायक वादक तथा गणमान्य लोगों को आयोजकों ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर संत राम प्रिय दास, मुखियापति उदय शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया शिव प्रसाद साह, नागेन्द्र शुक्ल, सर्वजीत सिंह, भोला सिंह, उपेन्द्र सिंह तथा अशोक सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। समापन के अवसर पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।