सोनपुर में जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर 49 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित से फर्जी कागजात बनाकर जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए गए।
पीड़ित ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि ठगी करने वालों ने न केवल राशि वापस करने से इंकार कर दिया, बल्कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या 774/25 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के क्रम में मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी कामता प्रसाद राय, पिता–विरचन्द्र प्रसाद, साकिन–खरिका, थाना–पहलेजा, जिला–सारण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इस कार्रवाई में सोनपुर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि जमीन खरीद-बिक्री जैसे वित्तीय लेन-देन में संपूर्ण कागजात की विधि-सम्मत जांच अवश्य करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।