13वें दिन भी जारी रहा समाहरणालय कर्मियों का हड़ताल, सरकारी कामकाज ठप, आमजन परेशान
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राज्य भर के समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही। लगातार हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दाखिल-खारिज, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े सैकड़ों आवेदन लंबित हो गए हैं।
धरना पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि उनकी 10 सूत्री मांगें पूरी तरह जायज़ हैं, लेकिन सरकार अब तक इस पर वार्ता करने को तैयार नहीं हुई है। जिला अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव ने बताया कि निम्न वर्गीय लिपिकों को ग्रेड पे ₹2800/- देने, गृह जिला में पोस्टिंग की व्यवस्था, पदनाम परिवर्तन, राजपत्रित पदाधिकारी के पदों पर प्रोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा एमएसीपी में पद सोपान के अनुसार ग्रेड पे स्वीकृत करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है।
जिला सचिव सैयद मोहम्मद नजमी ने कहा कि 9 अगस्त 2025 से बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के बैनर तले यह आंदोलन चल रहा है। बावजूद इसके सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
धरना स्थल पर बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों कर्मचारी जुटे हुए हैं। रणविजय कुमार सिंह, निखिल कुमार, रत्नेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, जनार्दन मांझी, अवशेष सिंह समेत कई कर्मचारी आंदोलन का हिस्सा बने हुए हैं और सभी ने ऐलान किया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।