बरसात का पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान, समाधान की मांग तेज
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के मटियार पंचायत के मटियार गांव में मुख्य सड़क से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़क और नाली पर बरसात का पानी जमा हो जाने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते गांववासियों का आना-जाना बाधित हो गया है और लोगों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
स्थानीय बीडीसी प्रतिनिधि उमेश पटेल ने बताया कि वार्ड नंबर 13 में बरसात और नाले का पानी भर जाने से पूरे गांव के लोगों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। इसकी जानकारी कई बार मुखिया, विधायक और प्रखंड प्रमुख समेत जनप्रतिनिधियों को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
वार्ड सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि जलजमाव के कारण अक्सर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता मंजेश पाठक ने कहा कि गंदे पानी से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है और आसपास के घरों में बदबू से रहना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण हुकुम साह, त्रिभुवन साह, अनु पटेल, उदय साह, अयोध्या माली और अदालत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बीडीओ रंजीत सिंह से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। उधर, पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश महतो ने भी बीते दिनों संपन्न बीस सूत्री बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।