सारण में उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सारण में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर गुरुवार को प्रथम बैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के डॉ. रत्नेश कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर की।
अपने संबोधन में डॉ. झा ने प्रशिक्षणार्थियों को समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, मिट्टी का महत्व और किसानों को सही जानकारी देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पंचतत्व—मिट्टी, जल, वायु, अग्नि और आकाश का उल्लेख करते हुए मिट्टी एवं पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया।
कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डॉ. संजय कुमार राय ने प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मिट्टी स्वास्थ्य, सूक्ष्म पोषक तत्वों के प्रबंधन और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर चर्चा की तथा मिट्टी परीक्षण की महत्ता पर विशेष जोर दिया।
जिला कृषि पदाधिकारी, मधुरेंद्र कुमार सिंह ने भी प्रशिक्षण के महत्व को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के प्रशिक्षक डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चन्दोला ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 15 दिनों में कुल 44 विषयों पर प्रशिक्षण होगा, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्रों एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से विशेषज्ञ शामिल होंगे।
डॉ. विजय कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चन्दोला ने किया। बताया गया कि इस प्रशिक्षण में सारण जिले के 12 प्रखंडों से कुल 40 लोग भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से अमितेश कुमार गौरव, रामा रंजन, राकेश कुमार, उमाशंकर, अंकित मिश्रा, अवनीश पांडेय आदि भी मौजूद थे।