जम्मू के पूर्व डीजीपी से सम्मानित हुए छपरा के ई. ओमप्रकाश आज़ाद
सारण (बिहार): छपरा के सामाजिक कार्यकर्ता ई. ओमप्रकाश आज़ाद को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए जम्मू में एलएफओ–बीएचएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जम्मू–कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस. पी. वेद के हाथों नेशनल यूथ एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश आज़ाद बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
यह सम्मान उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने, जरूरतमंदों की मदद करने और सामाजिक सुधार के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रदान किया गया। ओमप्रकाश ने अपने युवा जीवन में ही समाज के उत्थान के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाना, महिलाओं के अधिकारों की वकालत करना, महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान जैसे कार्य विशेष रूप से शामिल हैं। उनकी इस सेवा और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान दिया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद ओमप्रकाश ने कहा कि यह अवॉर्ड उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह उन्हें और अधिक जोश व समर्पण के साथ समाजसेवा की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता–पिता और महिला हेल्पलाइन केंद्र की प्रशासक मधुबाला जी को दिया।
उन्हें बधाई देने वालों में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल के पदाधिकारी डॉ. राघव चंद्रनाथ, प्रीतेश तिवारी, बबलू कुमार, रणधीर कुमार, पूर्व सांसद लालबाबू राय, कुमारी शैलजा, प्रो. नीतू सिंह, शिक्षिका पम्मी सिंह, हरेंद्र राय (पूर्व जिला परिषद), अधिवक्ता रामबाबू राय सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।