बिहार के शिक्षा विभाग में हलचल: अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने VRS के लिए दिया आवेदन, चुनाव लड़ने की अटकलें तेज!
पटना, 22 जुलाई 2025
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 17 जुलाई को VRS के लिए आवेदन किया है, जिसे लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर नवादा से चुनाव लड़ सकते हैं।
डॉ. सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से स्नातक तथा IIM अहमदाबाद से प्रबंधन की पढ़ाई की है। प्रशासनिक जीवन के साथ-साथ वे एक पायलट, कवि और फोटोग्राफर के रूप में भी जाने जाते हैं। उनके सादगीपूर्ण जीवन, कार्य के प्रति निष्ठा और नवाचार के लिए वे अधिकारियों और आम जनों में लोकप्रिय रहे हैं।
हालांकि, मीडिया में इस्तीफे की खबरें आने के बाद डॉ. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी केवल VRS के लिए आवेदन दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वे शिक्षा विभाग में ही कार्यरत हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि डॉ. सिद्धार्थ राजनीति में आते हैं तो वे प्रशासनिक अनुभव और स्वच्छ छवि के कारण जनता के बीच प्रभाव छोड़ सकते हैं। वहीं जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से भी अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल शिक्षा विभाग और राज्य सरकार में उनके आवेदन को लेकर चर्चा तेज है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि डॉ. एस. सिद्धार्थ आगे क्या कदम उठाते हैं।