जयप्रभा सेतु पर ट्रक से टकराई बाइक, दो कांवरियों की मौत
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के समीप स्थित जय प्रभा सेतु पर सोमवार की देर शाम एक खड़ी ट्रक से टकराकर बाइक सवार दो कांवरिये बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें राहगीरों ने उठाकर मांझी सीएचसी पहुंचाया। बाद में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को चिंताजनक हालत में छपरा रेफर कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बेहतर चिकित्सा हेतु देर रात छपरा से पटना ले जाने के क्रम में दूसरे जख्मी ने भी दम तोड़ दिया।
घटना जयप्रभा सेतु के दक्षिणी मुहाने पर पाया नम्बर चार और पांच के बीच की बताई जाती है। दोनों मृतक सारण जिले के लहलादपुर प्रखण्ड अंतर्गत दयालपुर गांव निवासी क्रमशः सुरेन्द्र मांझी के पुत्र दीपक कुमार मांझी उम्र 20 वर्ष तथा अनिल साह के पुत्र दीपक कुमार साह उम्र 21 वर्ष बताए जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार साह जनता बाजार पर आलू प्याज की दुकान चलाता था जबकि दीपक मांझी किसी दूसरे प्रदेश में फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम दो अलग-अलग अपाची बाइक पर सवार होकर छह कांवरिये रिविलगंज के सेमरिया घाट पर जलभरी के उद्देश्य से अपने घर से निकले थे। इसी बीच किसी रिश्तेदार से मिलने के उद्देश्य से वे सभी यूपी की सीमा में बैरिया चले गए। बैरिया से वापसी के दौरान जयप्रभा सेतु पर एक ट्रक से ओवरटेक करते समय सेतु पर पहले से खड़ी दूसरी ट्रक से मृतकों की बाइक टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि तीसरा बाइक सवार ठोकर खाने के बाद छिटक कर दूर जा गिरा। हालांकि उसे मामूली चोट ही लगी।
सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना की पुलिस ने दीपक कुमार मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया, जबकि क्षतिग्रस्त बाइक को चांद दीयर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी किसी तरह उठा कर ले गए।