माँझी : छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी के दलन सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य प्रबंधक राम मूर्ति, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विभा रानी, रवीन्द्र कुमार प्रचार्य, यूनिसेफ की नुसरत जहाँ तथा डब्ल्यूएचओ के मोनिटर मंटू सिंह की देखरेख में 40 छात्राओं का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ. कुमार ने बताया कि 9 से 14 वर्ष तक के उम्र की बच्चियों को टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि टीका लगाने का उद्देश्य महिलाओं की बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए जरूरी जानकारी देना है। विद्यालय से शुरू होकर यह टीकाकरण कार्यक्रम प्रखंड के हर गांव तक पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की उम्र की बच्चियों को टीके लगेंगे। बच्चियों को टीके देकर उन्हें भविष्य के लिए सुरक्षित किया जा सकेगा। वैसी बच्चियां जिनका आधार नंबर उपलब्ध है वे टीका ले सकती हैं। इसके लिए अभिभावक की सहमति आवश्यक है।