दिन दहाड़े किराना दुकानदार से लूटपाट, विरोध पर मारपीट, घर में घुस कर गहने भी उड़ाए!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के घोरहट मझौलिया गांव में मंगलवार को एक किराना दुकान में हथियार के बल पर मारपीट कर नगदी सहित आभूषण लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल दुकानदार रविंद्र साह ने थाने में आवेदन दे न्याय करने की गुहार लगाई है।
। घायल रविंद्र साह ने बताया कि वह अपने दुकान पर लेटे थे तभी दो बाइक पर सवार पांच लोग आ धमके। दुकान में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे, जबकि दो लोग दुकान के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। विरोध करने पर कट्टा के बट से सर पर मारकर जख्मी कर दिए। सर से खून गिरने लगा और ये गिर पड़े। दुकान में लूटपाट करने के बाद घर में घुसकर उनके पत्नी प्रेमा देवी के गर्दन से सोने का चेन, टॉप्स, बक्से से एक लाख रुपया एवं पांच थान गहना लेकर चलते बने। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।