सारण में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए राखी गई ECHS पॉलिक्लिनिक की नींव!
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया भूमि पूजन, सेना व गृह विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
सारण (बिहार): सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए बुधवार को ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) पॉलिक्लिनिक के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पॉलिक्लिनिक छपरा सदर प्रखंड स्थित मुफ्फसिल थाना के सामने प्रस्तावित स्थल पर निर्मित किया जाएगा।
इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भारत सरकार के सचिव, गृह विभाग बिहार के सचिव और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर पॉलिक्लिनिक निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पॉलिक्लिनिक पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को समर्पित है, जो वर्षों तक देश की सेवा करते रहे हैं। उनके लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
ECHS पॉलिक्लिनिक की विशेषताएं:
सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं।
आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध।
नियमित ओपीडी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था।
भविष्य में टेलीमेडिसिन और डिजिटल सुविधा से भी जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह पॉलिक्लिनिक न केवल छपरा, बल्कि आस-पास के जिलों के हजारों सैनिक परिवारों को राहत देगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। भूमि पूजन के साथ ही जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।