सड़क दुर्घटना और मारपीट में दो लोग घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती!
सिवान (बिहार): सिसवन और रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना सिसवन थाना क्षेत्र के माँझी–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग की है, जहां बाइक से गिरकर भागर गांव निवासी कयामत मियां की पत्नी जोहरा बीवी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
दूसरी घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बड़ुवा गांव की है, जहां आपसी विवाद में मारपीट हो गई। इस घटना में अवधेश भगत का पुत्र घनश्याम कुमार भगत घायल हो गया। घायल युवक का इलाज भी सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। दोनों घटनाओं की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है।

