रसूलपुर में जुआ अड्डे पर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नौ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक गुप्त जुआ अड्डे पर छापेमारी कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार के निर्देश पर जिला सूचना इकाई (DIU) और स्थानीय थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 11 मोबाइल फोन, आठ मोटरसाइकिल, चार ताश की गड्डी और ₹40,500 नगद बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में ब्रह्मपुर निवासी जफरूला खान, नहरू चौक निवासी दिनेश राय, साहेबगंज निवासी अभिषेक सोनी के अलावा नगर थाना क्षेत्र के मुकुल कुमार उर्फ अनुराग राय, विश्वजीत कुमार, अब्दुल गनी, संजीव कुमार, अभय राय और विक्की कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 146/22 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस छापेमारी से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जुए जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।