शराब के विरुद्ध सिसवन पुलिस की दोहरी कार्रवाई, एक गिरफ्तार, 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब जब्त की है।
पहले मामले में चांदपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया और सिवान न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में की गई है।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने ग्यासपुर मठिया गांव में छापेमारी कर 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। हालांकि, शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। इस दोहरी कार्रवाई से क्षेत्र में शराब के खिलाफ सख्त संदेश गया है।