बज्रपात में बालक की मौत पर परिजनों को मिला चार लाख का अनुग्रह अनुदान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत स्थित साधपुर गांव निवासी रतन महतो के आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की सोमवार को बज्रपात में दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद बुधवार को सीओ सौरभ अभिषेक ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान चेक प्रदान किया।
सीओ ने चेक मृतक की मां को सौंपते हुए बताया कि बज्रपात या अन्य प्राकृतिक आपदा में मृतकों के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार 24 घंटे के भीतर अनुग्रह राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाता है।