विकास को लेकर गंभीर दिखे बिट्टू राय, पीसीसी सड़कों की मिली सौगात!
माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर कटिबद्ध हैं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि : बिट्टू राय
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत के सभी वार्डों की जर्जर सड़कें एवं टूटी-फूटी नालियों के निर्माण के साथ-साथ दशकों से उपेक्षित जल संग्रह केन्द्रों का सौंदर्यीकरण कराने के अलावा पर्याप्त रौशनी, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के मामले में नगर पंचायत क्षेत्र को समृद्ध बनाकर विकास की रौशनी से चकाचौंध करना ही मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य है। यह बातें मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार उर्फ बिट्टू राय ने कही।
श्री राय ने मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मेहदीगंज गांव में 12 लाख 65 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य का विधिवत कार्यारंभ किया। उन्होंने बताया कि माँझी ताजपुर मुख्य सड़क से लेकर सुदर्शन साह के दरवाजे तक 12 लाख 65 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले उक्त सड़क के किनारे होकर निकलने वाले नाले का निर्माण कार्य 14 लाख रुपये की राशि से पूर्ण कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही बहोरन सिंह के टोला गांव को रामघाट से जोड़ने वाली पीसीसी सड़क तथा माँझी-छपरा मुख्य मार्ग से रामजानकी मंदिर तक पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य भी पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र योजना के तहत 64 लाख रुपये के लागत से मांझी रेलवे स्टेशन से दुर्गापुर गांव में जमादार पंडित के घर तक शीघ्र ही पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर श्री राय के अलावा दर्जनों ग्रामीण व कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।