माँझी में दिनदहाड़े मोबाइल दुकान और नौका लूट की प्राथमिकी हुई दर्ज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के नरपलिया बाजार में मंगलवार को मखदूमगंज निवासी प्रताप सिंह की मोबाइल दुकान सह साइबर सेंटर पर दिनदहाड़े लूट की घटना में मांझी थाने में पदस्थापित एएसआई अनिल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार को करीब सुबह 11 बजे दो बाइक पर सवार होकर गमछा से मुंह बांधे चार हथियारबंद अपराधी दुकान में घुस आए। उन्होंने दुकानदार से ₹3.20 लाख तथा दुकान में मौजूद चकिया निवासी कौशल्या देवी से ₹5,000 नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। अपराधियों के हाथ में पिस्टल थी और उन्होंने बाजार में दहशत फैला दी।
भागते समय दुकानदार प्रताप सिंह ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को बाइक और पिस्टल समेत पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया अपराधी दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदन साठ गांव निवासी स्व. कामाख्या सिंह का पुत्र अनुभव कुमार सिंह बताया गया है। पूछताछ में उसने फरार दो अन्य अपराधियों के नाम बताए, जबकि चौथे का नाम नहीं बता सका। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उधर, मंगलवार की शाम मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर घाट पर बंधी एक मोटरचालित नौका को अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर लूट लिया। नौका चालक रवींद्र कुमार चौधरी ने मांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि लगभग एक लाख रुपये लागत वाली नौका को जबरन लेकर अपराधी फरार हो गए। इस मामले में भी मांझी पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।