तेज आंधी-पानी में गिरा ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति बाधित!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर चिरा गांव में तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के पोल पर लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा और पानी के चलते पोल टूट गया, जिससे ट्रांसफार्मर नीचे आ गिरा।
घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत और बिजली बहाल करने की मांग की है।