पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर की हत्या, CCTV में कैद हुआ हत्याकांड!
पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल!
पटना (बिहार): राजधानी के चर्चित पारस अस्पताल में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना घटी, जब इलाज के लिए भर्ती कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की ICU में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार से पांच नकाबपोश हमलावरों को घटना को अंजाम देते हुए देखा गया है। वे मोटरसाइकिल से पहुंचे और मात्र 30 सेकेंड में ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा बिहार के बक्सर जिले का कुख्यात अपराधी था, जो हत्या के मामले में सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। हमलावरों ने ICU में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा पर गैंगवार की साजिश के तहत हमला हुआ है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही की भी जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे जंगलराज की संज्ञा दी और नीतीश सरकार पर सीधा हमला किया। वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही घटना में शामिल सभी दोषी गिरफ्तार किए जाएंगे।
पारस अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अस्पताल की सुरक्षा में चूक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बिहार पुलिस ने दावा किया है कि फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता गहरा गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ